कानून व्यवस्था को देखते हुए संभल पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च

REPORT-मुज़म्मिल डेनिश/संभल

देश के सबसे बड़े फैसले को लेकर यूपी के संभल में कानून व्यवस्था को देखते हुए संभल पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला.

आने वाले फैसले को लेकर शहर की जनता से शांति का माहौल और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की। अचानक से कल आने वाले अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अचानक से पूरी यूपी में हड़कंप मचा हुआ है.

शांति व्यवस्था कायम

उसी को लेकर यूपी के संभल में फैसले की जानकारी मिलते ही संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने अति संवेदनशील कहे जाने वाले जनपद संभल में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए यह पुलिस के जवान रात में सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं.

अयोध्या राम मंदिर फैसला ! 41 लोगो के मोबाइल सर्विलांस पर , आगरा में हुए 945 लोग पाबंद…

यह तस्वीरें बता रही हैं कि पुलिस प्रशासन ने किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है वहीं पुलिस सभी शहर वासियों से आपसी भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी कर रही है ।

LIVE TV