भारत में लागू हो जाएं ये 16 कानून तो आप पागल हो जाएंगे

कानूनहर देश की अपनी भाषा, कल्चर और कानून होता है. हर देश में कुछ अनोखे नियम और कानून होते हैं. ये कानून बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग होते हैं. इन कानूनों का उल्लंघन करने पर सजा मिलती है. लेकिन कुछ कानून ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बेवजह ही हम पर थोपा जाता है. इन कानूनों का लॉजिक से तो कोई वास्ता नहीं होता. लेकिन हम इन अजीबोगरीब कानूनों को मानने पर मजबूर हैं. ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब कानूनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजतक किसी ने बदलने की कोशिश भी नहीं की.

यह भी पढ़ें; आलिया ने किया अपने रोल का खुलासा, ऑडियंस होगी हैरान

कानून है अजीब

1- बल्ब बदलने का कानून

हम सभी अपने घरों में बल्ब खुद ही बदलते हैं. अगर बहुत दिक्कत हुई तो इलेक्ट्रिशियन को बुला लाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में लोगों के लिए ये सबसे मुश्किल कामों में से एक है. यहां का कानून है कि बल्ब को पेशेवर इलेक्ट्रिशियन ही बदलेगा. अगर आप ने इसे खुद से बदला तो आपको 10 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना देना पड़ सकता है.

2- टॉयलेट फ्लश का कानून

इस कानून के बारे में जानकार आप सभी दांतों तले अंगुली ही दबा लेंगे. अगर आप का पेट खराब है और रात में टॉयलेट जाना है तो आप के लिए बहुत ही मुश्किल हो सकती है. स्विट्जरलैंड के आलीशान इमारतों में रात 10 बजे के बाद टॉयलेट का फ्लश चलाना गैरकानूनी है. वहां की सरकार का मानना है कि फ्लश से ध्वनि प्रदूषण होता है. लेकिन होटलों को इस कानून में रियायत मिली है.

3- नहीं चबा सकते चुइंगम

बच्चा हो या बूढ़ा सभी को चुइंगम पसंद होती है. ये चुइंगम कुछ लोगों की रूटीन का हिस्सा बन गई है. जो इसे चबाए बिना रह ही नहीं सकते. लेकिन एक देश ऐसा है जहां इसे चबाने पर सजा मिलती है. सिंगापुर में चुईंगम चबाने पर पाबंदी है.इस कानून का पालन सख्ती से किया जाता है.

4- हमेशा मुस्कुराते रहिए

मुश्किलें आएं तो इसका सामना मुस्कुरा कर ही करना चाहिए ऐसा कहते हुए तो कई लोगों को सुना होगा. लेकिन इटली के लोगों ने इसे कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है. इटली के मिलान प्रांत के लोगों को हमेशा मुस्कुराते रहना है. वरना उन पर जुर्माना लग सकता है. लेकिन अस्पताल और अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगों के लिए विशेष छूट है.

5- दांत से काटा

दांत से काटा तो ठीक लेकिन नकली दांत से काटा मिल सकती है सजा. ऐसा ही कुछ अमेरिका के लुजियाना प्रांत में होता है, जहां आपने किसी को अपने असली दांतों से काटा तो इसे नार्मल माना जाएगा. लेकिन वहीं नकली दांतों से काटा तो इसे जानलेवा हमला माना जाएगा.

6- अंडरवियर सुखाने का नियम

इंटरनेशनल स्तर पर महिलाओं और पुरुषों की बराबरी के लिए  कई कानून बने हैं. अमेरिका में ही महिलाओं को उनका हक नहीं मिल रहा. अमेरिका के मिनीसोटा में एक ही रस्सी पर महिलाओं और पुरुषों के अंडरवियर सुखाने पर जेल की सजा दी जाती है.

7- इंटरनेट चलाना है मना

आज इन्टरनेट से शहरों और गांवों का कोई कोना छूटा नहीं है. कई देश की सरकारें इसे फ्री में लोगों तक पहुंचा रही हैं. कुछ लोगों की जिंदगी ही इस पर टिकी हुई हैं. वहीं बर्मा में इंटरनेट चलाना कानून के खिलाफ़ है. वहां पर अगर कोई नेट चलाता पकड़ा जाता है, तो उसे जेल की सजा भुगतनी पड़ती है.

8- वैक्स कराना है ज़रूरी

आजकल लड़का हो या लड़की सभी वैक्स कराना पसंद करते हैं. बिना वैक्स करवाए उन्हें घर से निकलने में दिक्कत होती है. लेकिन वैक्स करना या न करना सभी की इच्छा पर निर्भर करता है. लेकिन न्यू मैक्सिको के कैरिजोजो में ऐसा नहीं है. यहां के कानून के मुताबिक महिलाओं का वैक्सीन करवाना जरूरी है. अगर उन्होंने वैक्सीन नहीं करवाया है तो उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं है. अगर वह घर से बाहर निकली तो पर उन्हें सजा हो सकती है.

9- जानवरों की नकल उतारना

एंटरटेनमेंट के लिए कुछ लोग जानवरों की नकल उतारते हैं और इसे लोग पसंद भी करते हैं. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि यह सभी को पसंद आए. फ्लोरिडा के मियामी में जानवरों की नकल उतारना गैर कानूनी है. इस हरकत पर सजा भी हो सकती है. कुतों से बचने के लिए घर के बाहर कुत्तों से सावधान रहे का बोर्ड तो कई लोग लगाए रहते है. लेकिन अमेरिका के ओकलाहामा में अगर आप कुत्ते को मुंह चिढ़ाते हैं, तो आपको जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी.

10- हाई हील

हाई हील पहनना लड़कियों को बेहद पसंद होता है. इसे पहनना लड़कियों को खूब भाता है. लेकिन एक जगह ऐसी भी है जिसे लड़कियों का हील पहनना फूटी आँख नहीं सुहाता. कैलिफोर्निया के कारमेल में हाई हील पहनना मना है, क्योंकि सड़कों पर हाई हील्स पहन कर नहीं चला जा सकता है. यहां की सड़कों पर पत्थरों के बीच गैप है और इसमें फंसकर कोई भी गिर सकता है. इसलिए अधिकारियों ने ऐसा रास्ता निकाला है कि कोई उन पर केस ना कर सके.

11- पोट्रेट के सामने न करें चेंज

लड़कियों को बंद कमरे में कपड़े बदलने पर भी पाबंदी है. ओहियो में लड़कियों को मेल पोट्रेट के सामने कपड़े उतराना गैरकानूनी हैं. अगर किसी लड़की ने ऐसा किया तो उसे जेल की रोटी खानी पड़ सकती है. इस कानून को बनाने की वजह किसी को नहीं पता है.

12- पालतू जानवर से शारीरिक सम्बन्ध

शारीरिक सम्बन्ध बनाना लोगों की निजी बात है. लेकिन जानवरों से शारीरिक सम्बन्ध बनाना अपराध की श्रेणी में आता है. लेकिन ईरान का कानून अपने पालतू जानवर से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की छूट देता है. शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद जानवर को मारने या उसका मीट किसी और को खिलाने की अनुमति नहीं देता. वहीं जंगली जानवर से शारीरिक सम्बन्ध बनाना गैरकानूनी है.

13- छुट्टे पैसों से दूरी बनाए

अक्सर लोगों के पास नोट न होने पर वो छुट्टे पैसे देते हैं. लेकिन कनाडा में ऐसा करना अपराध है. अगर किसी चीज का दाम 10 डॉलर से ज्यादा हो, तो आप भुगतान सिक्कों में नहीं कर सकते. आपको नोट निकालना ही पड़ेगा.

14- नहीं भूल सकते जन्मदिन

अगर आप भी भूल जाते हैं अपनी पत्नी का बर्थडे तो आपको भी हो सकती है सजा. वैसे तो कोई भी पति अपनी पत्नी का बर्थडे भूलने की गलती नहीं कर सकता है. अगर गलती कर भी दी तो उसे दोहरा नहीं सकता. लेकिन सेंट्रल साउथ प्रशांत में बसे द्विपीय देश समोआ में पत्नी का जन्मदिन भूलना अपराध है.

15- गाना मगर धीरे से

अक्सर लोग गाने को ऊँची आवाज में सुनना पसंद करते हैं. लेकिन होनोलुलू में सूरज डूबने के बाद ऊंची आवाज में गीत गाना गैरकानूनी है.

16- जेल से भागना

आज भी डॉन का इंतजार ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है. क्योंकि जेल से भागना अपराध है. लेकिन डेनमार्क में जेल से भागने की कोशिश करना अपराध नहीं माना जाता है.

LIVE TV