कानपूर में होने वाली धीरेन्द्र शास्त्री के कथा की अनुमति निरस्त, धारा 144 के चलते लिया गया फैसला

कानपुर देहात के शिवली में रंजीतपुर के पवनतनय आश्रम में होने वाली बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा की अनुमति प्रशासन ने ठीक एक दिन पहले निरस्त कर दी।

धीरेन्द्र शास्त्री की होने वाली हनुमत कथा की अनुमति निरस्त प्रशासन ने निरस्त कर दी गई है। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान हालात व धारा 144 के लागू होने के चलते हनुमंत कथा की पूर्व में जारी की गई सशर्त अनुमति निरस्त की जाती है। स्थिति अनुकूल होने पर कथा की अनुमति के लिए पुनर्विचार किया जाएगा। कानपुर देहात के शिवली में रंजीतपुर के पवनतनय आश्रम में होने वाली बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा की अनुमति प्रशासन ने ठीक एक दिन पहले निरस्त कर दी। यहां पर 17 से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय कथा, एक दिवसीय दरबार व एक दिवसीय भभूति वितरण कार्यक्रम होना था।

पहले से तय कार्यक्रम की अनुमति निरस्त होने पर फिलहाल धीरेन्द्र शास्त्री की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। प्रशासन ने ये अनुमति निरस्त मामले में ये आश्वासन देते हुए कहा है की स्थिति समान्य होने पर कथा की अनुमति पर पुनर्विचार किया जाएगा। इससे पहले पुलिस व प्रशासन कथा की तैयारियों में जुटा था। रविवार को कथा पंडाल के बाहर जमा लोग एसडीएम के पत्र की जानकारी पर वापस लौट गए।

LIVE TV