कानपुर: औद्योगिक नगरी कानपुर में जुमे की नमाज और फिर हिंसा की साजिश के बाद गृह विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। कानपुर में गुरुवार की शाम को धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस की सभी टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार तीन जून को कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहर में मौजूदगी के दौरान उपद्रव और हिंसा की घटना सामने आई थी। जिसके बाद अगले शुक्रवार 10 जून से पहले पुलिस एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। इसी के साथ शहर में धरना प्रदर्शन को लेकर भी रोक लगा दी गई है। इसको लेकर जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने आदेश जारी किया है।
इस बीच कानपुर में बवाल और हिंसा के आरोपियों को लेकर सुनवाई हुई। आरोपित हयात जफर हाशमी समेत अन्य की रिमांड को लेकर सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट इस पर कल की बहस के बाद फैसला देगा।