बच्ची को नाले में फेंका, बचाने आया पांच बेटियों का पिता

कानपुर में बच्चीकानपुर| इक्कीसवीं सदी में आज भी बेटियों हमारे देश में बोझ माना जाता है। कलयुगी मां-बाप अपनी बेटियों को कोख में मार रहे हैं या बच्चियों को मरने के लिए लावारिस छोड़ देते हैं। ऐसा ही मामला रविवार को कानपुर के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। कानपुर में बच्ची को उसके मां-बाप मरने के लिए गंदे नाले में फेंक गए। इस बच्ची की उम्र नौ साल बताई जारही है|

वहां से गुजर रहे प्राइवेट लाइनमैन की नज़र नाले में पड़़ी तो उसका कालेजा कांप गया। उसने तुरंत बच्ची को तालाब से निकालकर एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। बच्ची इतनी दहशत में है कि वह सिर्फ इतना बता पा रही है, कि उसके मां बाप उसको नाले में फेंक गए हैं।

कानपुर में बच्ची को नाले में छोड़ा

प्राइवेट लाइनमैन सुखराम रोज की तरह रविवार को भी किसी काम से रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे थे कि उनको अचानक एक गंदे नाले जहां सुअरों का डेरा रहता है वहां से एक आवाज सुनाई दी। पास जाकर उन्होंने देखा तो एक नौ साल की बच्ची उसमें डूब रही थी।

उन्होंने तुरंत बच्ची को नाले से निकाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। बच्ची के होश में आने पर वह अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रही है, बस इतना कहती है अम्मा बाबू गड्ढे में फेंक गए हैं।

बच्ची की इस हालात को देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें भर आई। लोग उसके मां बाप को कोस रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर सुखराम की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

वहीं, जीआरपी का कहना है कि बच्ची के माता पिता की तलाश की जा रही है। बच्ची आसपास की रहने वाली हो और खेलते खेलते नाले में गिर गई हो। परिवार के मिलने पर ही सही जानकारी हो पायेगी, सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।

सुखराम ने बड़ा दिल दिखाते हुए उस बच्ची को अपनाने की बात कही है। सुखराम के पहले से ही पांच बेटी व पांच बेटे हैं। वे कहते हैं कि उनकी इतनी इनकम नहीं है, फिर भी वह उस बच्ची को अपनी पांचों बेटियों की तरह प्यार देना चाहते हैं। उसकी पत्नी ने भी सुखराम के इस फैसले पर खुशी जताई है।

सबने दिखाई मानवता

बच्ची की नाजुक हालत देखकर वहां मौजूद डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों ने उसके इलाज में कोई कोस कसर नहीं छोड़ी। हर किसी ने उसे अपनी बच्ची की तरह प्यार किया। नर्सों ने उसे अपने हाथ से फल व दूध पिलाया तो वहीं डॉक्टरों ने भी थोड़ी थोड़ी देर में उसका हालचाल पूछा। बच्ची को साथ लाए पुलिस वाले भी होश में आने के बाद बच्ची को लाड़-प्यार करते रहे।

LIVE TV