
यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानपुर नगर के बिधनू ब्लाक से किन्नर काजल किरन ने ग्राम प्रधान के पद पर जीत दर्ज कर ली है। बिधनू विकास खंड के सेन पश्चिम पारा ग्राम पंचायत से किन्नर लालमण काजल किरन ने ग्राम प्रधान के पद पर जीत दर्ज कर गांव की राजनीति में झंडा फहरा दिया है। उन्होंने यह जीत गुड़िया देवी को 185 मतों से हराकर जीत हासिल की है।

आपको बता दें कि शहर में राजनीति के दौरान काजल किरन नौबस्ता पशुपति नगर वार्ड 48 से पार्षद रह चुकी हैं। उन्होंने महाराजपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उम्मीदवार के रूप में भाग्य अजमा चुकी हैं। वह मौजूदा समय में मंगलामुखी किन्नर समाज की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। रविवार को उनकी जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।