रिपोर्ट- राहुल कटियार/कानपुर
किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लक्ष्मणपुरवा में स्थित हनुमान मंदिर के पास कबाड़ गोदाम सहित आधा दर्जन दुकानों में पटाखे की चिंगारी गिर जाने की वजह से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कबाड़ गोदाम में लगी आग ने सारी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग का तांडव देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वही आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को पास जाकर आग बुझाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई। मगर आग का तांडव इतना भीषण था कि बुझने का नाम नहीं ले रही थी। गोदाम में रखे चमड़े के टायर धू-धू कर जल रहे हैं।
… तो इस वजह से इस गांव की महिलाएं निकलवा रही हैं अपनी कोख
वही दमकल कर्मी भी आग बुझाने का पूरा प्रयास करने में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो पटाखे की चिंगारी से यह पूरा हादसा हुआ है।वही आग लगने की वजह से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है।