अमरनाथ के बाद कांवड़ यात्रा आतंकियों का अगला निशाना! योगी ने जारी किए दिशा निर्देश

कांवड़ यात्रालखनऊ। कश्मीर के अनंतनाग में भोले के भक्तों पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश के कई हिस्सों में अलर्ट है। इसी के मद्देनजर यूपी में भी कांवड़ यात्रा को लेकर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सकुशल कांवड़ यात्रा कराने के निर्देश दिेए हैं।

दिल्ली से हरिद्वार के बीच होने वाली कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका बढ़ गई है। यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) आनंद कुमार ने सभी जिलों के एसपी को कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी और प्रमुख सचिव इस पर कड़ी नजर रखेंगे। श्रद्धालु सुबह 6 से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी। कांवड़ समिति प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। साथ ही सभी श्रद्धालु अपने पास आईडीप्रूफ जरूर रखें।

बुलंदशहर SSP ने लिया जायजा

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मद्देनजर बुलंदशहर के एसएसपी मुनिराज सिंह ने सादे कपड़ों में साइकिल से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इस दौरान एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कई किलोमीटर तक सुरक्षा जायजा लिया। इस दौरान डायल 100 के पुलिसकर्मी उनको पहचान नहीं पाए।

भगवा वेश में आतंकी हमला

खुफिया अलर्ट के मुताबिक, कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी हमला कर सकते हैं। आतंकी भगवा वेश में यात्रा में शामिल होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। आतंकी ट्रक या बस जैसी बड़ी गाड़ी को यात्रियों की भीड़ पर चढ़ा सकते हैं। इसके बाद असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

LIVE TV