कांच के इस प्लेटफॉर्म पर एक कदम चलनेे में भी सूखेगी जान

बीजिंग । चीन का निर्माण के क्षेत्र में कोई जवाब नहीं है। चीन ने बीजिंग के पास एक पहाड़ी से लटकते हुए कांच का प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म का निर्माण जिंगडांग जंगल की खूबसूरती को देखने के लिए किया गया है। इस प्लेटफार्म की ख़ास बात यह है की ये जमीन से 1300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म है।

कांच का प्लेटफार्म

 

कांच का प्लेटफार्म बना चीन ने बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस तरह की खूूबसूरत आकृति को देखने के लिए रविवार को इसे लोगों के लिए खोल दिया गया। लेकिन इस पर चलने के लिए लोगों की हिम्मत डगमगाती दिखाई दी। यहाँ लोगों को एक-एक कदम बढ़ाने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ रही है। लोग इसे चुनौती के तौर पर ले रहे हैं।

ये दुनिया का सबसे लंबा कांच का प्लेटफॉर्म है, जो किनारे से 107 फीट तक बाहर निकला है। यह प्लेटफार्म 4467 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस प्लेटफार्म को बनाने के लिए पहली बार टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। अभी तक टाइटेनियम का इस्तेमाल एविएशन इंडस्ट्री में किया जाता रहा है।

टाइटेनियम के इस्तेमाल से ज्यादा सुरक्षित है प्लेटफार्म

इसके निर्माण से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इसे सुरक्षित बनाने के लिए टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह हल्का होता है और अन्य धातुओं से ज्यादा टिकाऊ होता है।

LIVE TV