कांग्रेस सांसद ने कहा- ‘दम मारो दम’ लेकिन पापा-मम्मी को मत बताना

कांग्रेस सांसद शांतारामनई दिल्ली| कांग्रेस सांसद शांताराम नाइक ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि फिल्मों में गोवा को मादक पदार्थो की लत के केंद्र के रूप में बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने से तटीय राज्य की छवि ‘उड़ता गोवा’ जैसी बन सकती है।

नाइक ने पंजाब में मादक पदार्थो की समस्या पर केंद्रित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का जिक्र करते हुए कहा, “गोवा को ‘उड़ता गोवा’ नहीं बनना चाहिए। कुछ हिंदी फिल्मों में काल्पनिक कहानियों के जरिए गोवा को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है।”

कांग्रेस सांसद शांताराम के बेबाक बोल

उन्होंने कहा, “मुद्दे को अभिव्यक्ति की आजादी और समाज में व्याप्त मादक पदार्थो की लत को दर्शाने की आजादी के बीच संतुलित रवैये से देखा जाना चाहिए।”

नाइक ने कहा, “जब हिंदी फिल्म ‘दम मारो दम’ रिलीज होने वाली थी, तब हमने तत्कालीन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की थी। उन्होंने फिल्म प्रमाणन बोर्ड को लेकर लाचारी व्यक्त की थी क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार में निहित संशोधनात्मक शक्तियों के प्रावधान को समाप्त कर दिया था।”

‘दम मारो दम’ में गोवा में मादक पदार्थ माफिया के मुद्दे को उठाया गया था। नाइक ने कहा, “कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी खुद को अजीब स्थिति में पाती हैं क्योंकि बच्चे उनसे प्रार्थना करते हैं कि उनकी मादक पदार्थो की लत के बारे में उनके माता-पिता को न बताएं।”

LIVE TV