कांग्रेस विधायक दल की दूसरी बैठक आज, शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट

राजस्थान के सियासी संकट के बीच कांग्रेस के दो दिग्गज नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जारी तकरार अब खुलकर सामने आ रही है। इसी बीच आज दूसरे दिन भी कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। एक बार फिर इस बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट को आमंत्रित किया गया है। हालांकि उनकी ओर से इस बैठक में शामिल होने के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस ने जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भी सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे थे। सोमवार को बुलाई गयी इस बैठक में मौजूद विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति अपना समर्थन जताया था। कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा है कि गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। सोमवार को हुई इस बैठक के बाद सभी विधायकों को जयपुर के फेयर मॉन्ट होटल भेज दिया गया था।

LIVE TV