
राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया है। कैलाश त्रिवेदी भीलवाड़ा का सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। वहीं उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था।

आपको बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद विधायक को हाल ही में गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया। वहीं विधायक के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया है।