कांग्रेस प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा, कहा- हार से डरकर भाजपा कर रही ऐसा

पीएम और सीएम के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के खिलाफ शनिवार को फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उन पर फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के उप निरीक्षक रामकृष्ण यादव की तहरीर पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग, राजित तारा गांव में बिना अनुमति जनसभा समेत कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मामले में भड़काऊ भाषण पर आरओ से तीन दिन में जांच कराई गई थी। अजय राय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उप निरीक्षक रामकृष्ण यादव के मुताबिक 31 जनवारी को राजित तारा गांव में अजय राय ने बिना अनुमति के जनसभा की। इस दौरान पीएम और सीएम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया। इससे जनमानस में शत्रुता फैली और क्षेत्र में अशांति हुई। कोविड गाइडलाइंस का भी इस दौरान जमकर उल्लंघन किया गया।

वहीं इस मामले को लेकर पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि मुकदमे राजनीतिक है। वीडियो में ऐसा कुछ नहीं बोला गया। भाजपा इसे तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। हार की आशंका में दमन की कार्रवाई पर उतरा जा रहा है।

LIVE TV