कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, कहा- जितना कीचड़ उछालगो कमल खिलता रहेगा

नई दिल्ली। दो राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के जोधपुर में एक रैली को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सोचती है कि वह झूठ के बल पर अपना काम बना लेगी तो बता दूं हर राज्य में उनके सपने चूर-चूर हुए हैं। यहां भी उनके साथ ऐसा ही होगा। इतना ही नहीं मोदी ने अपनी बातों में यह भी कहा कि हमारे विरोधी जब आते हैं तो बहुत कीचड़ उछालते हैं, लेकिन जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा।

कांग्रेस झूठ फैलाने की यूनिवर्सिटी बन गई है, यहां प्रवेश करते ही झूठ की पीएचडी का अध्ययन शुरू हो जाता है। PM ने कहा कि वे (कांग्रेस) सोचते हैं कि जो अधिक झूठ बोलता है उसे लोग बड़े पद पर बैठाते हैं।

खबरों के मुताबिक़ पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत राजस्थानी भाषा में की। PM बोले कि दो दिन पहले ही मेजर शैतान सिंह का जन्मदिन था, मैं उन्हें नमन करता हूं।

मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सोचती है कि झूठ बोलकर काम चलेगा, तो इनके सपने हर राज्य में चूर-चूर हुए हैं यहां भी ऐसे ही होंगे। कांग्रेस के एक नेता सोचते हैं कि जाति के समीकरण से ही वोट मिल जाते हैं। कांग्रेस को लगता है कि यहां एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस आती है इसलिए कांग्रेस वाले मौज में हैं। लेकिन यहां पर ही भैरो सिंह शेखावत दो बार चुनाव जीते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस हिंदुत्व की ठेकेदार बन रही है, लेकिन मनमोहन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, उन्होंने कहा था कि ये काल्पनिक पात्र हैं। प्रधानमंत्री बोले कि हमारी सरकार ने 9 करोड़ शौचालय बनाए, राजस्थान में भी 80 लाख शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा की बात आती है तो तेजा जी महाराज को कोई नहीं भूल सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी सेना के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध : ब्रैड स्मिथ

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राजस्थान के विकास को लेकर कोई बात नहीं करते हैं। नामदार बोलते हैं कि मोदी को हिंदू का ज्ञान नहीं है, लेकिन ये चुनाव का मुद्दा है क्या। प्रधानमंत्री मोदी बोले कि हिंदुत्व एक विरासत है, हिंदू का ज्ञान इतना विशाल है कि कोई दावा नहीं करता कि उसे हिंदुत्व का ज्ञान है। उन्होंने कहा कि इंसान के बस की बात नहीं है कि हिंदुत्व का सारा ज्ञान होना।

जश्न-ए-रेख्ता में बतौर वक्ता शामिल होंगे जावेद अख्तर, विशाल भारद्वाज, जमेगी महफ़िल
प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल का ज्ञान उन्हें मुबारक, उनके ज्ञान से देश को मनोरंजन मिलता है। कांग्रेस के नेता ने सनातन धर्म पर सवाल उठाए, हिंदुत्व के कई पहलू हैं। पीएम ने कहा कि हिंदुत्व में जाति-पाति की बात नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ये कहां से हिंदुत्व सीख कर आए हैं जो मोदी की जाति पूछ रहे हैं।

LIVE TV