
Report-surendar Dhaka
देहरादून
उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब तक कांग्रेस संगठन अपने प्रत्याशी का घोषित नहीं कर पाया है लंबे समय से जद्दोजहद जारी है कि आखिरकार कौन पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के चुनाव का दावेदार होगा माना ये भी जा रहा है कि मयूख महर को चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस संगठन भरपूर दावे कर रहा है लेकिन अभी संसय बना हुआ है कि कौन प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में खड़ा होने वाला है ।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस इस समय हताशा निराशा के दौर से गुजर रही है और यही वजह है कि कांग्रेस का उत्तराखंड में वेंटिलेटर पर जाने के कारण कोई भी प्रत्याशी कांग्रेस से चुनाव लड़ने से बचते है।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोनिया के सवालों पर किया पलटवार…
सीएम त्रिवेंद्र से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी तंच कसते हुए कहा कि हरीश रावत को क्या तंगी आन पड़ी है वह देखने वाली बात होगी। आपको बताये कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट करके जानकारी दी थी विधायकों के ख़रीद फरोख्त मामले पर संघर्ष करने की बात की थी।