कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले राज्य में कायम है जंगलराज

रिपोर्ट- MANOJ TRIPATHI

प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ विधानसभा उपचुनाव के प्रचार को मुख्यालय पहुचे कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी। शहर के शैलश्याम पैलेस में पत्रकारों से रूबरू हुए प्रमोद तिवारी ने केंद्र और राज्य की सरकारों पर जमकर साधा निशाना। सूबे की सरकार पर प्रमोद का हमला बोले सूबे में जंगलराज कायम है।

हत्या, रेप, गैंगरेप, लूट फिरौती, व्यपारियो से रंगदारी हर तरफ अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। यहा जनता भययुक्त और अपराधी भयमुक्त है। अभी तक विपक्ष और मीडिया कहती रही है, अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कह रही है सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच कह रही है यूपी के जंगलराज से हम अजिज आ गए है। इतना ही नही इनकी मंत्री गुलाबो देवी भी कह रही है कि पुलिस से शिकायत कटने पर पुलिस अपराधियो के बजाय पीड़ितों पर ही जुल्म ढाती है, पीड़ितों का ही उत्पीड़न करती है।

चिन्मयानंद मामले में भी सरकार पर हमलावर रहे प्रमोद ने कहा सरकार चिन्मयानंद के बचाव में लगी है लगता है उनकी उस धमकी से सरकार डर गई है कि अगर उन पर कार्यवाई हुई तो सब को बेनकाब कर दूंगा। शायद इसीलिए चिन्मयानंद को कभी पीजीआई तो कभी अन्य आरामदायक अस्पताल में रखा जा रहा है। पीड़िता का 164 का बयान हो चुका है, पीड़िता के पिता को धमकियां दी जा रही है। पीड़िता को सलाखों के पीछे रक्खा गया है। चिन्मयानंद को सरकार बचा रही है तो वही पीड़िता के पक्ष में जनता खड़ी है। विश्व हंगर इंडेक्स का हवाला देते हुए प्रमोद ने कहा कि नेपाल, बंग्लादेश और पाकिस्तान से भी आगे निकल गया है देश।

दहेज के लालच में विवाहिता को भूखा रखकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में बोलते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमे गर्व है कि हमारे प्रत्याशी डॉ नीरज तिवारी सबसे योग्य है, संघर्षशील है सबकी लड़ाई सड़क पर लड़ते रहे है। संघर्षों के चलते कई बार गिरफ्तार किए गए छोड़े गए तमाम मुकदमे लादे गए। इसी का नतीजा है कि वर्षो बाद साफ नजर आ रहा है कि दलीय बंधन टूट चुके है, सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। इस चुनाव में पार्टी के बजाय नीरज का चुनाव यहा का मतदाता लड़ रहा। हमारी जीत सुनिशित है। इस मौके पर उपचुनाव प्रभारी पूर्व विधायक अजय राय, रामसिंह पटेल, उपचुनाव प्रभारी शमशाद, पीसीसी सदस्य श्यामकिशोर शुक्ल, रामलवट यादव जिला व शहर कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

LIVE TV