कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, पूछा ये 4 सवाल

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने इस बार पीएम मोदी से कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर 4 सवाल पूछे है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को बताना होगा कि सभी कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में भारत सरकार किसका चयन करेगा क्यों?


पीएम को राष्ट्र को बताना होगा:

  1. कोरोना की सभी वैक्सीन में से, जो भारत सरकार किस का चयन करेगी और क्यों?
  2. पहले टीका किसे मिलेगा और वितरण रणनीति क्या होगी?
  3. क्या मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए PMCares फंड का उपयोग किया जाएगा?
  4. सभी भारतीयों को कब तक टीका लगाया जाएगा?

गांधी ने इस पहले भी अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि, ‘‘मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन ने लाखों लोगों को गरीबी में धकेल दिया, नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया और छात्रों के भविष्य के साथ समझौता किया गया.’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया, ‘‘यह कड़वी सच्चाई है कि जिसे भारत सरकार अपने झूठ के जरिए छिपाने की कोशिश करती है.’’

उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए एक अन्य ट्वीट में एक समाचार रिपोर्ट के हवाले से कहा कि हाथरस बलात्कार पीड़िता का परिवार राज्य में सुरक्षित नहीं है.

LIVE TV