
चेन्नई। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना करना एक कांग्रेसी नेता को भारी पड़ गया। इस पर कांग्रेस नेता को गालियां व भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि इस फैसले की आलोचना करने पर उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया गया। वहीं इसके बाद उन्हे सैकंड़ो अंजान नंबरों से फोन काल भी आयीं और उन्हे लोगों के भद्दे कमेंट्स भी सुनने को मिले हैं। बता दें कि तमिलनाडु की कांग्रेस प्रवक्ता ज्योतिमणि ने नोटबंदी के 50 दिन गुजर जाने के बाद भी हालात नहीं सुधरने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की थी। जिसे लेकर अब ज्योतिमणि को ही लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
बीबीसी हिंदी में ज्योतिमणि के हवाले से लिखा गया है कि नोटबंदी पर पीएम मोदी की आलोचना के बाद से मेरे पास 800 से ज्यादा अनजान लोगों की कॉल्स आईं। जिनमें से कुछ लोगों से फोन पर बात भी की। उन्होंने अपने आपको भाजपा का कार्यकर्ता बताया और मुझ पर भद्दे कमेंट किए।
रिपोर्ट के मुताबिक एक व्हॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया जिसमें कांग्रेस नेता का नंबर भी जोड़ दिया गया। बार-बार ग्रुप से हटने के बावजूद उनका नंबर उस ग्रुप में जोड़ा जा रहा है और ग्रुप पर भी उन पर भद्दी टिप्पणी की जा रही हैं। इस ग्रुप की चैट का स्क्रीन प्रिंट ज्योतिमणि ने अपने टि्वटर पेज पर शेयर भी किया है।
ज्योतिमणि ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है उन्होने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता ही मुझे सोशल मीडिया पर ट्रॉल कर रहे हैं। उन्होने बीबीसी को बताया कि भाजपा के आईटी सेल में काम कर चुकी साधवी खोसला ने स्वाति चतुर्वेदी की किताब ‘आई एम ए ट्रोल’ में बताया है कि कैसे भाजपा के आईटी सेल में उनसे मोदी की आलोचना करने वालों के खिलाफ कमेंट करने का निर्देश दिया जाता था। इस सबसे तंग आकर ही उन्होंने भाजपा आईटी सेल छोड़ दी थी।