कांग्रेस के लिए बड़ा झटका : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में होंगे शामिल!

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के टीएमसी में घर वापसी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व एमपी अभिजीत मुखर्जी के टीएमसी में शामिल होने की खबर काफी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिजीत मुखर्जी आज शाम चार बजे को टीएमसी की पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। पार्टी के कार्यक्रम में टीएमसी के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और पश्चिम बंगाल टीएमसी के महासचिव पार्था चटर्जी मौजूद रहेंगे।

पहले भी कर चुके है बैठक

बता दे पूर्व एमपी अभिजीत मुखर्जी 9 जून को तृणमूल जिलाध्यक्ष और जंगीपुर सांसद समेत कई नेताओं के साथ अपने जंगीपुर स्थित आवास पर मुलाकात पहले कर चुके हैं। उस बैठक में तृणमूल सांसद खलीलुर रहमान, तृणमूल जिलाध्यक्ष अबू ताहिर, विधायक इमानी विश्वास, दो मंत्री अखरुज्जमां और सबीना यास्मीन समेत अन्य लोग शामिल थे, लेकिन अभिजीत ने इसे खारिज कर दिया था।

पार्टी के लिए अभिजीत मुखर्जी की राय अलग ही रही

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लेफ्ट और वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी की राय अलग रही है। पार्टी की हार के बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में चुनाव यदि वाम के साथ गठबंधन किये बिना लड़ती तो पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा होता।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि पार्टी अकेले चुनाव लड़ती तो कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ जाता। यह मेरी निजी राय है।हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी का मतलब सीटों में बढ़ोतरी ही हो।’’

टीएमसी ने नहीं दी पुष्टि

हालांकि टीएमसी ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि पार्टी में कौन शामिल होगा, लेकिन सियासी मामले में चल रही चर्चा में अभिजीत मुखर्जी का नाम सामने आ रहा है। टीएमसी ने अपने बयान में कहा कि पार्टी के कार्यक्रम में टीएमसी के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और पश्चिम बंगाल टीएमसी के महासचिव पार्था चटर्जी मौजूद रहेंगे। अभिजीत मुखर्जी मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी के नेता हैं।

LIVE TV