राहुल गांधी ने पहली बार किया बड़ा काम, कांग्रेस की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

कांग्रेसनई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी में राहुल गांधी ने आज पहली बार कांग्रेस़़ संसदीय दल की अध्यक्षता की है। इस बैठक में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम टीआरपी की राजनीति में ज्यादा रूचि रखते हैं।

संसद में हुई बैठक में कांग्रेस़़ के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उपस्थित रहे। शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस़़ मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर मुखर है। कांग्रेस़़ सहित अन्य विपक्षी दल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं।

बंगाल में सेना की तैनाती का मुद्दा उठाया TMC ने

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस़़ (TMC) नोटबंदी के बाद संसद में आज बंगाल में सेना की तैनाती का मुद्दा उठाएगी।

गुरुवार को बंगाल के कुछ जगहों पर सेना ममता की नाराजगी के राजधानी कोलकाता में राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ के पास स्थित टोल प्लाज पर तैनात सेना को आधी रात के बाद हटा लिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी सचिवालय में मौजूद हैं।

LIVE TV