कांग्रेस की बैठक में राहुल का ऐलान, सत्ता में आये तो खत्म करेंगे ट्रिपल तलाक…

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एलान किया है। पार्टी का कहना है कि वह सत्ता में आने पर तीन तलाक कानून खत्म कर देगी।

यह बात दिल्ली में अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सिलचर से सांसद सुष्मिता देब ने कहीं।

सुष्मिता देब ने कहा, मैं आप लोगों से वादा करती हूं कि कांग्रेस की सरकार आएगी 2019 में और हम इस तीन तलाक कानून को खारिज करेंगे। ये आप लोगों से वादा है।

कांग्रेस की बैठक में राहुल का ऐलान,

इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर सीधा हमला किया। राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर डर देखा जा सकता है, अब वह जानते हैं कि आप लोगों को बांटकर भारत पर शासन नहीं कर सकते।

कांग्रेस 2019 में भाजपा, आरएसएस को हराएगी, जो लोग घृणा फैला रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा।

आरएसएस देश में संस्थानों पर कब्जे का प्रयास कर रही है। हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के संस्थानों में बैठाए गए आरएसएस के लोगों को हटाएंगे।’

राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘चीन ने अपनी सेना डोकलाम में भेज दी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चीन के सामने हाथ बांधे रहे।

प्रधानमंत्री मोदी को मंच पर मेरे साथ दस मिनट के लिए खड़ा कर दो और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहस करवाओ, वह भाग जाएंगे।

राहुल ने लिया चीन का पक्ष, प्रधानमंत्री को लेकर कही ये बात…

पांच साल तक उनसे लड़ने के बाद मुझे प्रधानमंत्री मोदी का चरित्र पता चल गया है। जब कोई उनके सामने खड़ा होता है तो वह भाग खड़े होते हैं।’

राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री सिर्फ जोड़ने की बात कर सकता है, तोड़ने की नहीं। तोड़ने की करी तो उनको हटा दिया जाएगा। 2019 में नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस को कांग्रेस हराने जा रही है। भारत के संस्थान किसी पार्टी के नहीं हैं।

वह देश के हैं और उन्हें बचाना हमारी जिम्मेदारी है। फिर चाहे वह कांग्रेस हो या फिर कोई और पार्टी।

उन्हें लगता है कि वह (भाजपा) देश से ऊपर हैं। 3 महीनों में वह समझ जाएंगे कि देश उनसे ऊपर है। पीएम मोदी मुझसे 10 मिनट सिटेज पर बहस नहीं कर सकते। वह एक डरपोक शख्स हैं।’

LIVE TV