कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम की बिकनी में वायरल तस्वीरों को लेकर दिया जवाब

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के चलते सियासत का माहौल काफी गरम है। चुनाव जीतने के लिए हर राजनीतिक पार्टी अपनी-अपनी कमर कस के लगी हुई है। इसी बीच एक महिला उम्मीदवार को उसके प्रोफेशन के लिए निशाना बनाया जा रहा है। हस्तिनापुर (Hastinapur) विधान सभा सीट से कांग्रेस (Congress) की महिला उम्मीदवार अर्चना गौतम (Archana Gautam) की बिकिनी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस पर अर्चना गौतम ने अब चुप्पी तोड़कर जवाब दिया है।

कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम ने कहा कि मैंने मिस बिकिनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। मैं मिस उत्तर प्रदेश 2014 और मिस कॉस्मो वर्ल्ड 2018 रह चुकी हूं। मैं लोगों से अपील करती हूं कि मेरे प्रोफेशन और राजनीतिक करियर को मिलाकर ना देखें।

आपको बता दें कि बीते 13 जनवरी को कांग्रेस ने यूपी विधान सभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें अर्चना गौतम को हस्तिनापुर सीट से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की जारू हुई पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम हैं। 125 उम्मीदवारों में 40 फीसदी महिला और 40 प्रतिशत युवाओं को शामिल किया गया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसा करके हम नई तरह की राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं।

आपकी जानकरी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 125 में से 50 टिकट महिलाओं को दिए गए हैं। कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी विधान सभा चुनाव का टिकट दिया है। वहीं शाहजहांपुर से आशा वर्कर पूनम पांडे को टिकट दिया गया है, जिन्होंने मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन चलाया था।

यह भी पढ़े: MP में कोरोना को लेकर सख्त हुई शिवराज सरकार, 1 से 12वीं तक के सभी किए स्कूल बंद

LIVE TV