कांगो से शव लाने के लिए भारतीय के पास नहीं थे पैसे, सुषमा स्वराज ने ऐसे की मदद

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को एक बार फिर विदेश में मुश्किल फंसे भारतीय की मदद को हाथ बढ़ाए हैं। वहीं  ट्विटर पर अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से एक भारतीय ने सुषमा स्वराज से मुश्किल में फंसे दूसरे भारतीय परिवार की मदद करने की अपील की  हैं।  लेकिन डॉक्टर प्रीति यादव ने अपने ट्विटर हैंडल @DrPritiYadav1 से ट्वीट कर सुषमा स्वराज से कांगो में मुश्किल में फंसे एक परिवार की मदद के गुहार लगाई हैं।

 

सुषमा

 

बता दें की डॉक्टर प्रीति ने ट्वीट किया हैं की हमारा एक भारतीय सुनील शर्मा जो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के किन्शासा शहर में स्थिति Du Cinquantanaire अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था।

 

अनुरक्षण कार्य के चलते ये एक्सप्रेस ट्रेन हुई रद्द, लोगो में काफी रोष

जहां उनकी दो दिन पहले ही मौत हो गई थी। लेकिन उनके परिवार के पास सुनील शर्मा के शव को भारत लाने के लिए पैसे नहीं हैं। क्या हम आपकी तरफ से मदद की उम्मीद कर सकते हैं?

 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने डॉक्टर प्रीति यादव के ट्वीट पर रिप्लाई कर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैं और साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद के लिए डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो स्थिति भारतीय दूतावास को भी कहा  हैं। जहां सुषमा स्वराज ने जवाबी ट्वीट में लिखा, ‘कृपया परिवार से चिंता न करने के लिए कहें , हम अपने खर्च पर कांगो से शव को लाएंगे।

खबरों के मुताबिक शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक कश्मीरी छात्रा के शव को बांग्लादेश से वापस लाने में मदद की अपील की हैं।

 

जहां अनंतनाग जिले की रहने वाली कुरातुल ऐन की शनिवार को बांग्लादेश में मौत हो गई थी। वह वहां ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।

वहीं महबूबा ने ट्वीट किया हैं की प्रिय सुषमा स्वराज जी, कुरातुल ऐन, एक कश्मीरी छात्रा की बांग्लादेश में मौत हो गई  हैं। वह ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही थी। जहां आप उस मृतका के शव को उसके परिवार तक पहुंचाने में मदद करें।

लेकिन उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया, ‘प्रिय सुषमा स्वराज साहिबा, मैंने इस बाबत अनंतनाग में एक पत्रकार के मार्फत आग्रह प्राप्त किया हैं। वहीं बांग्लादेश में ताहिर-उल-निसा मेडिकल कॉलेज में कुरातुल ऐन के सहपाठियों ने उसे खो दिया हैं।

परिवार युवती के शव को वापस लाने में मदद चाहता है। इसके बाद सुषमा स्वराज ने इस मामले में ढाका में भारतीय उच्चायुक्त को मामले में पीड़ित परिवार की मदद के लिए कहा था।

LIVE TV