कश्‍मीर का ये पूरा गांव देशद्रोही, फिर भी जीता है मोदी के खौफ में

कश्‍मीरश्रीनगर। कश्‍मीर में अनंतनाग एक ऐसा इलाका है, जहां साल भर सीमापार से गोलीबारी के हालात बने रहते हैं। इस इलाके को बचाने में देश के कई जवान शहीद हो चुके हैं। लेकिन अनंतनाग का एक गांव ऐसा भी है, जो इस शहादत को नहीं समझता।

यह भी पढ़ेंं : कश्मीर मसले पर बैठक में आज होगा बड़ा फैसला

इस गांव के ज्यादातर हिस्से में पाकिस्तान के झण्‍डे लहराते हैं। दीवारों पर लिखा है ‘कश्‍मीर बनेगा पाकिस्तान।’ यहां पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेना अपराध है। कोई उनके पक्ष में भी हो, तो नाम नहीं ले सकता। यहां लोग कहते हैं, ‘पाकिस्तान से नहीं पीएम मोदी से डर लगता है।’

कश्‍मीर रीडर की रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग का वीरी गांव भारत से नफरत करता है। यहां के युवा पाकिस्तान से जुड़ने के लिए नारे लगाते हैं।

यह भी पढ़ेंं : पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- तलाक, तलाक, तलाक 

यहां के लोगों से देश से नफरत की वजह पूछो तो बताया जाता है कि देश के दूसरे इलाकों में विरोध पर पैलेट गन का इस्तेमाल नहीं किया जाता, फिर हम पर क्यों। क्या हम देश के नहीं हैं। वीरी गांव के लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेना उनकी जान बचाने के लिए खुद को दांव पर लगा देती है।

कश्‍मीर रीडर के लिए लिखने वाले मुर्तजा शिबली के मुताबिक, वीरी के लोग खुद को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं। वहां एक पकिस्तान पनप चुका है। हर कहीं पाकिस्तान के झण्‍डे लहराये जाते हैं।

मुर्तजा के मुताबिक कश्‍मीर के युवा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलता है, उस पर पत्थर बरसाए जाते हैं। सेना यहां अपने अभियान के दौरान अक्सर पाकिस्तानी झण्‍डे उतारती है, लेकिन बाद में ये झण्‍डे फिर लहरा दिए जाते हैं।

यहां के लोग भारतीय राजनेताओं को कुत्ता और खूनी कहते हैं। युवाओं की टोली नारे लगाती है, ‘सीएम महबूबा मुफ्ती कभी कश्‍मीर के लिए रोती थीं, अब कश्‍मीरियों को रुला रही हैं।’

खबरों के मुताबिक, इस इलाके के लोग हाल ही में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के भी समर्थक रहे हैं।

LIVE TV