कश्मीर से कन्याकुमारी दौड़ रहा सेना का यह जवान गिनीज बुक में कराएगा अपना नाम दर्ज, लगेंगे इतने दिन

सेना के जवान नाइक वेलू पी ने ठाना है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का। इसके लिए वेलू कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4300 किलोमीटर लंबी दूरी की दौड़ शुरू की है। वेलू अपना 30वां जन्मदिन बेहद यादगार बनाने के कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा दौड़कर पूरी करने के लिए निकले हैं। उनका लक्ष्य है 50 दिन के भीतर 4,300 किमी की दूरी को दौड़ कर पूरा करने का।

बता दें कि पिछले साल जून में भारतीय सैनिक वेलू पहले ऐसे भारतीय अल्ट्रा-रनर बने थे, जिन्होंने 1600 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 17 दिन में तय की थी। उधमपुर में सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने कहा कि वेलू कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच 4300 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 50 दिन में पूरा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वेलू ने यह बड़ी यात्रा शुक्रवार को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल से शुरू की है।

LIVE TV