कश्मीर में मुठभेड़, आतंकियों ने सेना को बनाया निशाना, 4 आतंकवादी मारे गए

कश्मीरश्रीनगर| दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने फ्रैजल गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांव को घेर लिया। उन्होंने बताया, “सुरक्षाबलों की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों गोली चला दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।”

आज सुबह सुरक्षाबलों को यारीपोड़ा के एक घर में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने भी माकूल जवाब दिया। इस एनकाउंटर में 4 आतंकियों के मारे जाने के बावजूद यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। एनकाउंटर समाप्त होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि इस घर में कुल कितने आतंकी आकर छिपे थे।

यह भी पढ़ें: अखिलेश सरकार की खुली पोल, मंत्री ने पत्रकार को दी जिंदा जलाने की धमकी, ऑडियो वायरल

इससे पहले दिसंबर में भी सेना को कुलगाम में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिस पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

LIVE TV