
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित जिला पुलिस लाइन पर फिदायीन हमला हुआ है, जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान इम्तियाज शहीद हो गए। वहीं इस हमले में CRPF के 5 जवानों समेत 6 लोग घायल हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को रोका, जिसके बाद इलाके में भारी गोलीबारी जारी है। जैश-ए-मोहम्मद ने इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है।
घटना शनिवार सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार, हमले से पहले दो से तीन संदिग्धों को पुलिस लाइन इलाके में देखा गया था। जिसके बाद मौका मिलते ही एकाएक उन्होंने CRPF जवानों और पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस हमले में तीन CRPF जवान और 1 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: डेरा हिंसा: 1000 से ज्यादा गुंडे हिरासत में, केंद्र सरकार खट्टर से नाराज़
हमलावर अभी भी पुलिस लाइन की बिल्डिंग में छुपे हुए हैं। उनकी तलाश में CRPF और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले में घायल हुए जवान प्रभु नारायण, पम्मी कुमार, एसबी राज सुधाकर और पुलिसकर्मी मोहम्मद याकूद जोरा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आतंकियों की तलाश में बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है।