कश्मीर में ड्यूटी कर रहे CRPF जवान के साथ पुलिस ने की बदसलूकी, शहीदों को श्रद्धांजलि का था मामला…

एकतरफ जम्मृ-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत का मातम पूरा देश मना रहा है, तो दूसरी तरफ रविवार को पुणे पुलिस की तरफ से कश्मीर में ही तैनात सीआरपीएफ के एक जवान के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है।

फिलहाल छुट्टी पर आया यह जवान अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित होने वाली सभा का न्योता देने पुलिस स्टेशन गया था। उसका आरोप है कि वहां उसके साथ 15 पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और फिर हथकड़ी लगा दी।

पुलवामा

यह घटना पुणे के बारामती देहात पुलिस थाने की है। खुद को एक स्थानीय सामाजिक समूह से जुड़ा बताने वाले सोनगांव का निवासी 28 वर्षीय अशोक इंगवाले सीआरपीएफ में है।

उसका आरोप है कि मंगलवार को शिव जयंती के कार्यक्रम में उन्होंने शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई थी।

इंगवाले के मुताबिक, रविवार दोपहर बाद वह हाल ही में सेना से सेवानिवृत्त हुए अपने चचेरे भाई और एक अन्य युवक के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को न्योता देने बारामती पुलिस थाने गया था।

इंगवाले ने कहा कि दो पहिया वाहन पर तीन लोगों के सवार होने के कारण उन्हें रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों ने रोका और गालियां देनी शुरू कर दीं।

पुलवामा हमला में हैंडलर्स ने इस सॉफ्टवेयर का किया था इस्तेमाल, पढ़ें पूरी खबर…

वह सीआरपीएफ की वर्दी पहने हुए था और उसने अपना आई-कार्ड भी पुलिसकर्मियों को दिखाते हुए ट्रिपल सवारी के लिए जुर्माना भरने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उस पर शराब पीने का आरोप लगाया।

इंगवाले का कहना है कि जब उसने यह कहा कि वह अपने क्षेत्र में शराब निरोधी अभियान चलाता है, ऐसे में वह खुद शराब कैसे पी सकता है, तो पुलिसकर्मी भड़क उठे और उसे अपने साथ थाने में ले आए।

वहां एक कमरे में 15 पुलिसकर्मियों ने वर्दी फाड़ने के बाद उसकी पिटाई की और उसके हाथों में हथकड़ी लगा दी। इंगवाले का कहना है कि उसने इस बदसलूकी के खिलाफ थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।

LIVE TV