कश्मीर में जंग का आगाज हो चुका, आर्मी को पूरी आजादी दी :  अरुण जेटली

कश्मीरनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कश्मीर में जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं इसलिए सरकार आर्मी के काम में दखल देना नहीं चाहती। जेटली ने कहा कि मोदी सरकार ने आर्मी को फैसले लेने का आजादी दे रखी है। बता दें कि आर्मी के मेजर द्वारा जीप के बोनट पर पत्थरबाज को बांधने को लेकर विवाद हो गया था। उमर अब्दुल्ला ने इस घटना का विरोध किया था। बीजेपी सांसद परेश रावल ने तो यहां तक कहा था, “जीप पर पत्थरबाज की जगह अरुंधति रॉय को बांधना चाहिए।”

पत्थरबाजों से बचने के लिए जीप के बोनट पर मेजर नितिन लीतुल गोगोई ने एक शख्स को बांध लिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मेजर गोगोई की जिक्र करते हुए जेटली ने कहा, “सिचुएशन से कैसे निपटना है, मिलिट्री ऑफिसर्स इसके सुझाव देते रहते हैं। जब आप वॉर जोन में हों तो स्थिति से कैसे निपटेंगे, इसे लेकर हमें अपने अफसरों को फैसला लेने की छूट देनी चाहिए।” “उन हालात में अफसरों को क्या करना है, इसके लिए उन्हें पार्लियामेंट मेंबर्स से पूछने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।” जेटली जम्मू-कश्मीर में हालात के सवालों के जवाब दे रहे थे।

LIVE TV