कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद , अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाये रखने की गुजारिश…

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय से पूरी दुनिया अब खुशी मना रही हैं. वहीं अमेरिका का कहना हैं की भारत के फैसले पर अमेरिका बारीकी से नज़र रख रहा हैं.वहीं अमेरिका प्रवक्ता का कहना हैं की हम भारत और पाकिस्तान से एलओसी पर शांति बनाने की पूरी गुजारिश करते हैं.

 

 

बतादें की अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम पर नपी तुली प्रतिक्रिया दी है. प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में के घटनाक्रम पर हमारी गहरी नजर है, जम्मू-कश्मीर को मिले संवैधानिक अधिकार को खत्म करने की भारत की घोषणा का हमने संज्ञान लिया है.” अमेरिका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारियों पर चिंता जताई है.

राखी ने किया अपने पति का खुलासा , डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी में करते हैं काम…

दरअसल विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने अमेरिका की चिंता जाहिर करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबरों को लेकर हम चिंतित हैं, हम अपील करते हैं कि व्यक्तिगत अधिकारों का आदर किया जाए और प्रभावित लोगों के साथ बातचीत की जाए. वहीं अमेरिका ने बिना पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हम इस मुद्दे पर संबंधित सभी दलों से आग्रह करते हैं कि नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखी जाए.

 

 

LIVE TV