नॉर्थ र्इस्ट की ये जगहें घूम भूल जाएंगे कश्मीर की वादियां

कश्मीर अपनी खूबसूरतीनई दिल्ली : धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर अपनी खूबसूरती की वजह से पहचाना जाता है. कहा जाता है कि अगर खूबसूरत नज़रों का लुत्फ़ उठाना है तो कश्मीर जाएं. आप भी अगर घूमने फिरने के शौकिन हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे जो कि बेहद खूबसूरत है. इन जगहों पर जाकर आप कश्मीर की खूबसूरती भूल जाएंगे.

अरुणाचल प्रदेश में तवांग घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है. तवांग शहर के नॉर्थ ईस्‍ट में तिब्बत, साउथ वेस्‍ट में भूटान और साउथ ईस्‍ट वेस्‍ट कमेंग है. सेला दर्रा अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगह है. यह दुनिया के उच्च ऊंचाई पहाड़ वाले पहाड़ों में से एक है. तवांग तक जाने के लिए सड़क से होकर गुजरना होगा. सर्दियों के दौरान झील जम जाती है.

यहां की ख़ूबसूरत चोटियां, छोटे-छोटे गांव, शानदार गोनपा, शांत झील लंबे समय तक आकर्षित करती हैं. कभी शांत नीला आसमान, तो कभी सफेद बादलों में पहाड़ों के बीच लुका-छिपी करता सूरज यहां की सुंदरता को किसी किसी करिश्‍मे से कम नहीं बनाता.

तवांग मठ भारत का सबसे बड़ा मठ है और पोटाला पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ। यह अरुणाचल प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में है जो तवांग नदी की घाटी में स्थित है. यह 17 वीं सदी के दौरान मेरा लामा द्वारा स्थापित किया गया था. यह मठ पांडुलिपियों, पुस्तकों और अन्य कलाकृतियों के अद्भुत संग्रह के कारण भी प्रसिद्ध है.यहां बौद्ध संस्‍कृति, परंपरा और लामाओं का सहज जीवन आकर्षित करता है.

 

LIVE TV