कल होगा लांन्च भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर, किसानों के लिए बड़ी सौगात, आय बढ़ाने में करेगा मदद

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को भारत में सीएनजी से चलने वाला देश का पहला ट्रैक्‍टर लॉन्‍च करेंगे। यह ट्रैक्‍टर रॉमैट टेक्‍नो सॉल्‍यूशन और टोमासेटो एकाइल इंडिया ने संयुक्‍त रूप से विकसित किया है। यह किसानों को उनकी लागत घटाकर आय बढ़ाने में मदद करेगा।

सीएनजी ट्रैक्टर से होंगे ये फायदे

  • प्रदूषण कंट्रोल करने में सीएनजी फायदेमंद होती है।
  • सीएनजी ट्रैक्टरों से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • सीएनजी टैंक टाइट सील होते हैं इसलिए रिफ्यूलिंग के वक्त विस्फोट या आग लगने की गुंजाइश काफी कम रहती है।
  • इसे नए तकनीक से कन्वर्ट किया गया है। इसलिए सीएनजी इंजन की लाइफ पारंपरिक ट्रैक्टरों से ज्यादा होगी।
  • डीजल की तुलना में सीएनजी ट्रैक्टरों का माइलेज भी काफी अधिक होगा।
  • इसका मेनटेनेंस खर्च भी ईंधन वाले ट्रैक्टर के मुकाबले कम आएगा।
LIVE TV