कल जारी होंगे कर्नाटक Pre-university course के परिणाम, ऐसे देखें …

Karnataka 2nd PUC Result 2019:  कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) सोमवार 15 अप्रैल को 2nd प्री यूनिवर्सिटी (Pre-university course) परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से परिणाम 11 बजे से देख सकते हैं|

PUC II परिणाम 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट- kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in के माध्यम से 12 के बाद परिणाम देख सकते हैं, इस बात की जानकारी पीयू एजुकेशन की निदेशक सी शिखा ने दी. बता दें, परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 18 मार्च को किया गया था|

महिला को दूसरी जाति के पुरुष से प्यार की मिली भयानक सजा , देखकर कांप जाएगी रूह

पीयूसी परीक्षा को पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कुल 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे. लैग्वेंज पेपर में छात्रों को न्यूनतम 70 अंक और 600 में से 210 अंक और व्यक्तिगत विषय में 30 अंकों की आवश्यकता है. इस साल, लगभग 8.41 लाख छात्रों ने SSLC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें PU II परीक्षा के लिए 6.73 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल पीयू II परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया था, जबकि एसएसएलसी 7 मई 2019 को जारी किया गया था|

LIVE TV