ऊंट पर बनी यह कलाकृति राजस्थान से पाकिस्तान तक है मशहूर, देखें इनकी सुन्दर तस्वीरें

ऊंट आमतौर पर राजस्थान में अधिकतम संख्या में पाया जाता है। पुष्कर मेले के दौरान ऊंट के शरीर पर उकेरे जाने वाले ये फेमस आर्ट काफी चर्चा में रहते हैं। देखें इनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें..

ऊंट

कैमल आर्ट ( कैमल शेविंग) राजस्थान में एक मशहूर आर्ट है। राजस्थान के पुष्कर में हर साल आयोजित होने वाले मेले में ऊंट के शरीर के बालों पर कटिंग कर उन पर आकर्षक कलाकृति बनाई जाती है जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

हैरान कर देने वाला मामला जहां ये महिला 9 साल से जी रही है गर्भवती का जीवन

दिलचस्प बात ये है कि इसकी बाकायदा वहां पर प्रतिष्पर्धा होती है और जिसकी भी कलाकृति इसमें सबसे खूबसूरत होती है उसे आकर्षक इनाम दिया जाता है।

ऊंट
इसके अलावा ये आर्ट पाकिस्तान में भी काफी मशहूर है। वहां भी त्यौहारों के दौरान ऊंट के शरीर पर खूबसूरत आर्ट बनाकर उन्हें प्रदर्शित किया जाता है जिसे बड़ी संख्या में लोग देखने आते हैं।

ऊंट

इस ऊंट के शरीर के ऊपर आप देख सकते हैं कितनी आकर्षक कलाकृति बनाई गई है और बरबस ही किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है।

ऊंट के शरीर के बालों को कटिंग करके उस पर तरह-तरह की डिजाइन बनाई जाती है। ये डिजाइंस इतनी बारीक होती हैं कि इस पर हर प्रकार की चीजों का उल्लेख कर दिया जाता है।

ऊंट

इस ऊंट के गर्दन से लेकर पीठ और पैरों हर कहीं पर किस खूबसूरती के साथ कलाकृति उकेरी गई है इसकी बानगी आप इसमें देख सकते हैं।

जानिए 13 साल की उम्र में हुआ था गिरफ्तार, अब सऊदी अरब देना चाहता हैं उसे मौत की सज़ा…

ऊंट

इस उंट के ऊपर देखें उत्सव बीकानेर लिखा गया है जो देखने वालों की ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है।

LIVE TV