कलर्ड आईलाइनर लगाते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, आप और भी दिखेंगी सुंदर और आकर्षित
आजकल कलर्ड आईलाइनर काफी ट्रेंड में हैं। चाहे फैमिली फंक्शन हो, ऑफिस पार्टी हो या फिर डेट हो, कलर्ड आईलाइनर हर मौके पर आपको औरों से अलग दिखाते हैं।
इससे न सिर्फ आप स्टाइलिश लगते हैं बल्कि इससे आपकी आंखें सुंदर और बड़ी भी लगती है। लेकिन यह बात भी सही है कि इनके इस्तेमाल में काफी सावधानी बरतनी होती है। क्योंकि जरा भी कमी आपको लोगों के बीच हंसी का पात्र बना सकती है।
जबकि अगर ठीक तरीके से इनका इस्तेमाल करें तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आज हम आपको कलर्ड आईलाइनर लगाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये तरीके आपको इस नए ट्रेंड के इस्तेमाल में मदद कर सकते हैं।
आपको चाहे जो रंग पसंद हो लेकिन अगर आप अपनी स्किन के रंग के हिसाब से आईलाइनर लगाएं तो ज्यादा बेहतर होता है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर राहुल, ममता सहित इन दिग्गज नेताओं को टैग कर कही ये बड़ी बात कि…
पेंसिल आईलाइनर होता है सही
पेंसिल आईलाइनर की तुलना में लिक्विड आईलाइनर लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लगाते वक्त काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।
थोड़ी सी भी असावधानी होने पर यह आपके लुक को खराब करने के साथ ही आंखों में अंदर भी जा सकता है। इसके लिए या तो आप अभ्यस्त हों या फिर बहुत सावधानी से लगाएं। वैसे, पेंसिल वाले आईलाइनर लगाना ज्यादा सरल होता है।
आप इसे लगा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह उन लोगों के लिए भी सही होता है जिन्हें लाइनर लगाना सही से आता नहीं है। ऐसा में कुल मिलाकर हम यही कहेंगे अगर आपको कलर्ड आईलाइनर पसंद है तो आप कोई भी चुन सकती हैं।
स्किन टोन के हिसाब से चुनें
खूबसूरत दिखने के लिए आपकी त्वचा के रंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। बशर्ते आप मेकअप सही तरीके से करें। आईलाइनर लगाते वक्त भी यह बात ध्यान रखने की जरूरत है।
अपनी स्किन की रंगत के हिसाब से आईलाइनर लगाने से वह काफी खूबसूरत लगता है। आपको चाहे जो रंग पसंद हो लेकिन अगर आप अपनी स्किन के रंग के हिसाब से आईलाइनर लगाएं तो ज्यादा बेहतर होता है।
आपको चाहे जो रंग पसंद हो लेकिन अगर आप अपनी स्किन के रंग के हिसाब से आप अपनी स्किन के रंग के हिसाब से आईलाइनर लगाएं तो ज्यादा बेहतर होता है।
2019 के लोकसभा चुनाव को दूसरा स्वतंत्रता संग्राम मानें : प्रियंका गांधी
सही ब्रश चुनना भी है जरूरी
अगर आप लिक्विड आईलाइनर लगा रही हैं तो पतले ब्रश का इस्तेमाल करें। या फिर एंगल्ड ब्रश आपके लिए बेहतर हो सकता है। काले आईलाइनर के अलावा रंगीन आईलाइनर के लिए भी यह काफी बेहतर होता है।