अब व्हाट्सएप्प पर भी FB की तरह लिखने को मिलेगा कलरफुल बैकग्राउंड

कलरफुल बैकग्राउंडनई दिल्ली। व्हाट्सएप्प अपने यूज़र्स की सहूलियतों को देखते हुए एप में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है। अगर आप फेसबुक यूज़ करते है, तो आपने देखा होगा कि स्टेटस लिखने के लिए आप तरह-तरह के कलरफुल बैकग्राउंड चुन सकते हैं। बस व्हाट्सएप्प भी इसी से मिलता जुलता फीचर लाने जा रहा है, जिसमे यूज़र्स स्टेटस के साथ इमोजी भी डाल सकेंगे।

दाम में कम और काम में दम, ये है धांसू फीचर्स वाला कार्बन का ‘ऑरा नोट प्ले’

बता दें कि ये फीचर एंड्रायड बीटा वर्जन 2.17.291 पर देखा जा सकता है। यूज़र्स ऐप के स्टेटस सेक्शन में स्क्रीन के बॉटम में कैमरा आइकन के उपर पेन वाले आइकन पर टैप कर कलरफुले बैकग्राउंड में इमोजी के साथ स्टेटस लिख सकते है।

यूजर्स स्टेटस लिखने के बाद उसे टेक्स्ट स्टेटस के ठीक बगल में मौजूद ग्रीन ऐरो पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं। उदहारण के तौर पर जैसे आप अभी मीडिया कंटेट भेजते है।

इसके बाद आपका सेव किया स्टेटस आपके सभी कॉन्टेक्ट को नजर आने लगेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले व्हाट्सएप्प ने वीडियो कॉल के दौरान बिना कॉल को डिस्कनेक्ट किए ही अपनी कॉल को वॉयस कॉल में स्विच करने का फीचर अपडेट किया था।

LIVE TV