ललितपुर के थाना जाखलौन अंतर्गत एक युवक ने शराब के नशे में जो कुछ भी किया उसकी जमकर आलोचना हो रही है। यहां युवक द्वारा शराब के नशे में है पत्नी के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उस युवक ने अपनी ही तीन वर्ष की मासूम बेटी को शराब पिलाई। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर थाना जाखलौन पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना जाखलौन पर एक महिला के द्वारा तहरीर दी गई। महिला की ओर से दी गई तहरीर में जानकारी दी गई कि पहले उसका पति शराब के नशे में घर आया और उसके साथ उसने विवाद करते हुए मारपीट कर दी। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने घर में ही बैठकर उसके सामने फिर से शराब पी। इसके बाद वह अपनी तीन साल मासूम बेटी को भी शराब पिलाने लगा। महिला की ओऱ से जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी पति ने न सिर्फ उसके साथ गाली गलौज की बल्कि मारपीट भी की।
महिला ने न सिर्फ इस घटना का विरोध किया बल्कि पिता द्वारा अपनी ही मासूम बेटी को शराब पिलाने का वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।