लखनऊ में 24 अक्टूबर को सत्याग्रह करेगा कर्मचारी महासंघ

कर्मचारी महासंघलखनऊ| उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी संगठन सरकार पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ (अजय सिंह गुट) ने राज्यकर्मियों की समस्याओं को लेकर 24 अक्तू बर से विधान भवन पर दो दिन का सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।

संगठन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक, लिपिकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग महासंघ लगातार कर रहा है, लेकिन सरकार उसे गंभीरता से नहीं ले रही।

उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायकों का ग्रेड पे 2800 रुपये करने के साथ-साथ तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड पे 2400 रुपये व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का ग्रेड पे 1900 रुपये करने की मांग पर संगठन की शासन स्तर पर वार्ताएं भी हो चुकी हैं और सहमति भी बन चुकी है, लेकिन शासनादेश अब तक जारी नहीं किया गया है।

सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से आगनबाड़ी, आशा बहू, रसोइया को न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन दिए जाने की मांग पर सरकार टालमटोल कर रही है। लिहाजा संगठन ने दो दिनों के सत्याग्रह का निर्णय किया है।

LIVE TV