कर्मचारी ने ऑनलाइन मंगवाया लैपटॉप, मिला चॉकलेट का डिब्बा

यूपी के आगरा में आईटी कंपनी के कर्मचारी ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से एक लैपटॉप मंगवाया, हालांकि उनके पास कोरियर से चॉकलेट का डिब्बा पहुंचा। इसे खोलकर देखने के बाद कोरियर कर्मचारी रफूचक्कर हो गया। इस दौरान मोबाईल फोन की स्क्रीन पर यह मैसेज देख उसकी टेंशन और भी बढ़ गयी कि क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप के 55495 रुपये भी साफ हो गए हैं। इस दौरान दोस्त ने उसे ठगी की शिकायत सोशल मीडिया पर करने को कही। मजबूर होकर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को रकम वापस करनी पड़ी।

आपको बता दें कि गुरुग्राम की आईटी कंपनी में जॉब कर रहे अमित गोयल इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को उनके द्वारा लैपटॉप ऑर्डर किया गया था। डिलीवरी 14 फरवरी को हुई थी। कोरियर वाला डिब्बा देकर चला गया और जब उन्होंने अंदर देखा तो उसमें लैपटॉप की जगह पर चॉकलेट के छोटे-छोटे डिब्बे थे।

वह बताते हैं कि हमेशा वो कोरियर लेते समय और खोलते समय वीडियो बनाते हैं। इस बार भी ऐसा किया और धोखाधड़ी होने पर उन्होंने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की तो कहा गया कि जांच करेंगे। फिर कहा तीन दिन में पैसा मिल जाएगा। हालांकि सात दिन में भी पैसा नहीं मिला। जिसके बाद उनका फोन उठना ही बंद हो गया। दोस्त की सलाह पर उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। जिसके बाद यह सच्चाई सामने आई।

LIVE TV