कर्नाटक: स्थानीय निकाय चुनाव पर लगी रोक, बढ़ते कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा फैसला

देश में दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते मामले राज्य सरकारों के लिए किसी बड़ी चिंता से कम नहीं। इसी बीच कर्नाटक सरकार ने फैसला लेते हुए बड़ा एलान किया। राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों के ध्यान में रखते हुए स्थानीय निकाय चुनाव पूरी तरह से रद्द करने की बात कही।

कर्नाटक सरकार के द्वारा लिए गए फैसले को लेकर कोरोना की वर्तमान स्थिति को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह फैसला तब लिया गया जब राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ेत्तरी दर्ज की जा रही है। आपको बता दें कि राज्य में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। जिसके बाद सरकार का यह फैसला अहम माना जा रहा है।

LIVE TV