
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार तबाही मचाने पर तुली हुई है। यदि बात करें आंकड़ों की तो इस संक्रमण से अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। यह वायरस दिन पर दिन देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ध्वस्त करने में लगा हुआ है। भारत की इस वायरस से हालत बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे में अब देश को केवल वैक्सीन से ही आस है। लेकिन देश के कई राज्यों में वैक्सीन की अपूर्ती नहीं हो पा रही है जिसके कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित होता नजर आ रहा है। वैक्सीन उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में वैक्सीन की कमी को देखते हुए बड़ा एलान किया। सरकार ने कहा कि वह समस्त वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन की डोज मुहैय्या कराने के लिए खुद बात करेगी। इस बात की जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री सी. एन अश्वथ नारायण के द्वारा दी गई। उन्होंने इस मामले को लेकर बताया कि ग्लोबल टेंडर के तहत जिन दो कंपनियों ने टेंडर सौंपा है उन्होंने अब जरूरी दस्तावेज अब तक नहीं सौंपे हैं। जानकारी देते हुए आगे उन्होंने कहा कि एक शॉर्ट-टर्म ग्लोबल टेंडर के जवाब में दो कंपनियों ने आवेदन सौंपा लेकिन उन्होंने जरूरी दस्तावेज नहीं सौंपे साथ ही डिजिटल बैठक में कंपनी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा भी नहीं लिया जिसके चलते ये फैसला लिया गया कि कंपनियों से सीधा संपर्क किया जाएगा
