कर्नाटक विधान परिषद में तमिलनाडु को पानी नहीं देने का प्रस्ताव पारित

कर्नाटक विधान परिषदबेंगलुरू| कर्नाटक विधान परिषद ने शुक्रवार को कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव एकमत से पारित किया गया। इसमें कहा गया है कि राज्य में पेयजल के लिए पानी की आवश्यकता है।

कर्नाटक विधान परिषद में प्रस्ताव पारित

सर्वोच्च न्यायालय के 20 सितम्बर के आदेश के असर पर चर्चा के लिए विधान परिषद के एक विशेष सत्र में यह प्रस्ताव पारित किया गया। शीर्ष न्यायालय ने कर्नाटक से 27 सितम्बर तक तमिलनाडु को प्रतिदिन 6,000 क्यूसेक पानी देने को कहा था।

इस मुद्दे पर चर्चा के बाद विधान परिषद ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया, जिसके मुताबिक बांधों का पानी राज्य में पेयजल के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा और पानी तमिलनाडु को नहीं दिया जा सकता।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक राज्य को आदेश देते हुए कहा था कि तमिलनाडु को मानवीय आधार पर पानी दिया जाए| लेकिन कर्नाटक ने इसे मानने से इनकार कर दिया था| जिससे तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच रिश्ते तल्ख़ हो गये थे| दोनों ही प्रदेशों में जगह जगह प्रदर्शन शुरू हो गये थे|

LIVE TV