कर्नाटक में जारी हुआ रेड अलर्ट , तूफ़ान आने की पूरी आशंका…

इस त्यौहार में भयंकर तूफ़ान आने की कोई उम्मीद नहीं थी . लेकिन ऐसी खबर सामने आई हैं की जिसने सबको चौका दिया हैं. बतादें की कर्नाटक में तूफ़ान यहां के निवासियों की दिवाली को काली कर सकता हैं. मौसम विभाग ने चेतवानी दी हैं की 27 अक्टूबर को भारी बारिश होने की पूरी आशंका हैं.

 

खबरों के मुताबिक कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जी. एस. श्रीनिवास रेड्डी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम की ओर बढ़ता चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ राज्य के तटीय इलाकों में दस्तक देगा और दो दिनों तक जनजीवन को प्रभावित करेगा.

कश्मीर में चल रही उठा पटक के बीच भाजपा महासचिव का बड़ा बयान, बोले सुरक्षा बल पूरी तरह…

वहीं राज्य सरकार ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ तटीय जिलों में रेट अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहे और बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. रेड्डी ने कहा कि अगले 24-48 घंटों में दक्षिण आंतरिक, उत्तर आंतरिक इलाकों और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ ‘क्यार’ दिवाली के त्योहार को फीका कर सकता है.’

दरअसल रेड्डी ने कहा कि श्रीलंका में मौसम की एक नई स्थिति विकसित हो रही है, लेकिन शायद यह कर्नाटक को उतना प्रभावित न करे, जितना यह केरल और तमिलनाडु को कर सकती है.’ वहीं, सरकार ने एडवाइजरी जारी कर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. वहीं, भारतीय तट रक्षक विभाग का कहना है कि पश्चिमी तट पर बचाव अभियान चलाया जा चुका है. लोगों को बचाने के लिए हर संभावित प्रबंध किए जा रहे हैं, तटरक्षक बोट तैयार हैं.

LIVE TV