कर्नाटक: कोरोना महामारी के बीच ‘ताउते चक्रवात’ ने ढाया सितम, अब तक 4 लोगों ने गवाई जान

देश कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हैं और हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। एक ओर जहां लोग कोरोना से पीड़ित हैं उसी बीच ताउते चक्रवात ने भी आकर लोगों पर सितम ढाने का काम किया है। यदि बात करें कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की तो उसने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ताउते चक्रवात लगातार अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है।

इसी के साथ कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने आगे बताया कि ताउते चक्रवात के कारण पिछले 24 घंटे में छह जिलों, तीन समुद्री तटों और तीन मलनाद जिलों में भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बनते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ अब तक इस प्रयलंकर तूफान ने कुल 4 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इन चार लोगों की जान जाने से लोगों में दहशत बनी हुई है। आपको बता दें कि इससे करीब 73 गांव प्रभावित होने की अशंका जताई जा रही है। फिलहाल आपदा प्रबंधन के अधिकारी अपने काम में लग चुके हैं और राहत का कार्य जारी है।

LIVE TV