कर्नाटक के कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, PM मोदी को ही दे डाली शूट करने की धमकी…

कर्नाटक में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बेलूर गोपालकृष्णा का करीब एक माह पुराना एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शूट करने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के अनुसार गोपालकृष्णा ने कहा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों, जो लोग (चरम दक्षिणपंथी) आज गोडसे के पक्ष में बोलते हैं उन्हें देश में नहीं रहना चाहिए।

पूर्व विधायक बेलूर गोपालकृष्णा

यदि ये लोग देश में लोकतंत्र की हत्या के लिए कदम उठाते हैं…आप लोगों में दम है तो और किसी को मारने की बजाय अपने मोदी को ही गोली से उड़ा दो, मुझे बहुत खुशी होगी।’

कर्नाटक भाजपा ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर लोड किया है और कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार गोपालकृष्ण ने पीएम को कथित तौर पर शूट करने की बात गत 4 फरवरी को अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में कही।

यह कार्यक्रम हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया था।

गौरतलब है कि पांडे ने गत 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अगले दिन 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उनके पुतले पर प्रतीकात्मक रूप से टॉय गन से गोलियां दागी थीं और इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया था।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एयर स्ट्राइक क्यों नहीं पच रहा विपक्ष को?बन रहा है 2019 जैसा राजनैतिक माहौल!

उधर, गोपालकृष्णा का कहना था कि उन्होंने सिर्फ चरम दक्षिणपंथी लोगों से कहा था कि क्या उनमें पीएम को शूट करने का दम है।

गोपालकृष्णा पूर्व में भाजपा में थे लेकिन विधान चुनावों में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उससे पूर्व वे जनता दल (एस) में रहे।

LIVE TV