डिलीवरी से पहले करीना की बिगड़ी तबीयत, कपूर से लेकर नवाब खानदान तक जुटा खिदमत में

करीना की डिलीवरीमुंबई : नवाब खानदान के साथ फैन्स को करीना की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है. पापा सैफ अली खान और उनकी फैमिली नए मेहमान के वेलकम के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं.

इन दिनों प्रेग्नेंट करीना की तबीयत नासाज़ चल रही है. हाल ही में करीना की सेहत इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टर को बुलाना पड़ गया.

इन दिनों करीना अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय करने के लिए रोज पार्टी करती नजर आ रही हैं. बीती रात भी करीना ने अमृता अरोरा, मलाइका अरोरा, करिश्मा कपूर के साथ मिलकर पार्टी की थी. लेकिन इस दौरान करीना इतनी एक्साइटेड हो गई कि  उनका ब्लडप्रेशर बढ़ गया.

करीना की डिलीवरी डेट

करीना की डिलीवरी 20 दिसंबर तक हो सकती है. करीना खान के पिता रणधीर कपूर के मुताबिक, नवजात पूरी तरह स्वस्थ है. लेकिन करीना की तबियत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही है.

करीना की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही कपूर खानदान उनके पास पहुंच गया. इस समय सभी करीना की देखरेख में जुटे हुए हैं. फिलहाल करीना आराम कर रही हैं.

LIVE TV