कराची में अफगानिस्तान के राजनयिक की हत्या, सुरक्षाकर्मी ने मारी गोली

कराची में अफगानिस्तानकराची| पाकिस्तान के कराची में अफगानिस्तान के वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी की सोमवार को एक सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी आजाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि वाणिज्य दूतावास में थर्ड सेकेट्ररी मोहम्मद जकी की ओल्ड क्लिफ्टन इलाके में स्थित वाणिज्य दूतावास में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हयातुल्ला नामक निजी सुरक्षाकर्मी से सेक्रेटरी की नोकझोंक हुई, जिसके बाद उसने उन पर गोली चला दी।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मी भी अफगानिस्तान का ही निवासी है और पुलिस हिरासत में है।

पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत उमर जाखिलवाल ने कहा कि घटना अपराह्न 12.30 बजे के आसपास हुई और ‘इसे दूतावास परिसर में मौजूद एक अफगानिस्तानी सुरक्षाकर्मी ने अंजाम दिया, जिसमें हमारे एक राजनयिक की जान चली गई।’

उन्होंने कहा, “यह व्यक्तिगत विवाद से जुड़ी आपराधिक गतिविधि मालूम पड़ती है।”

जियो न्यूज के मुताबिक, उप महानिरीक्षक आजाद खान ने कहा कि सुरक्षाकर्मी हयातुल्ला अफगान नागरिक है और उसने हत्या के लिए मशीनगन का इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने कहा कि यह घटना आतंकवादी गतिविधि नहीं मालूम पड़ती।

गोली चलने की आवाज सुनकर अर्धसैनिक बल तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों ने दूतावास को चारों तरफ से घेर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LIVE TV