
मुंबई| फिल्मकार-निर्माता करण जौहर का मानना है कि फिल्मों में क्रॉसओवर भारत के अंदर ही होना चाहिए। करण बतौर वितरक आगामी फिल्म ‘2.0’ की रिलीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं।
करण ने शनिवार को फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक एस. शंकर के साथ ‘2.0’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से यह बातचीत कही।
‘2.0’ अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म है, जिसमें वह सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दिखेंगे।
‘बाहुबली’ की सफलता और ‘2.0’ की संभावित सफलता के बाद क्या और अखिल भारतीय फिल्में बनाई जाएंगी जिसमें विभिन्न उद्योगों के कलाकार और तकनिशियन शामिल होंगे, यह पूछे जाने पर करण ने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्मों में क्रॉसओवर भारत के अंदर ही होना चाहिए। हम क्रॉसओवर के बारे में यही बात करते रहते हैं कि फिल्म देश से बाहर जा रही है लेकिन मुझे लगता है कि ‘बाहुबली’ असली क्रॉसओवर फिल्म है।”
उन्होंने कहा, “यह फिल्म तेलुगू में बनी, जिसने हमारे देश के सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी तरह का नजरिया ‘2.0’ के लिए भी है कि यह भी देश के भीतर अच्छा प्रदर्शन करेगी।”
उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को क्रॉसओवर को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
सर्दी के मौसम में दिखना है HOT और कूल, तो पहनें ये बूट्स
उन्होंने कहा, “हमें क्रॉसओवर को प्रोत्साहित करना चाहिए। मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगू सभी भाषाओं की फिल्मों को सभी क्षेत्रों में सफल होना चाहिए यही असली क्रॉसओवर होगा।”
‘2.0’ दुनियाभर में 29 नवंबर को रिलीज होगी।