कम बारिश की वजह से किसान परेशान, खेती पर दिखा खासा असर…

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद।  उत्तर प्रदेश के पश्चिम में कम हुई बारिश की वजह से किसानों की खेती पर खासा असर पड़ा है। किसानों के हालात बद से बदतर हो गए है। यही नहीं किसानों का मानना है कि एक तो भगवान ने बारिश कम दी है। दूसरा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से उनकी खेती नहीं हो पा रही।

कम बारिश

क्योंकि बिजली विभाग की लापरवाही व मनमानी के चलते बिजली समय के अनुसार नहीं आती। वही सरकार द्वारा गांव देहातों में 18 घंटे बिजली की बात करने के बावजूद बिजली विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी केवल देहात क्षेत्रों में 8 से 9 घंटे ही बिजली देते हैं। जिससे कि उनकी फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है। देखिए इस खास रिपोर्ट में

उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहरों में शुमार गाजियाबाद में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर लाइव टुडे से साझा की अपनी परेशानियां, कहा कि भगवान ने तो किसानों को बरसात ना होने के चलते भूखे मरने की नौबत तक दे डाली है। वहीं इससे बड़ा काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को बिजली विभाग के आला अधिकारी व कर्मचारी ठेंगे पर रखकर कार्य कर रहे हैं।

लखनऊ के शहरी इलाकों में विकास की बदहाल तस्वीर, कागजों पर दिखा विकास

यही नहीं बिजली विभाग की मनमानी के चलते देहात के इलाकों में बिजली 18 घंटे की बजाए केवल 8-9 घंटे ही आती हैं। जिससे उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही उन्हें बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बरसात ना होने के चलते खेती सूख गई। साथ ही बिजली विभाग द्वारा तय समय पर बिजली नहीं देने से पानी खेतों में नहीं लग पा रहा और धान की फसल के अलावा अन्य सब्जियों की फसल भी सूखकर मुरझा गई है।

लाइव टुडे को किसानों ने बताया कि आज देश के अन्नदाता भूखे मरने की नौबत तक आ गई। अगर बिजली विभाग की लापरवाही व मनमानी इसी तरह चलती नहीं तो सभी ग्रामीण व किसान जिला अधिकारी का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे और बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करेंगे।

इसके अलावा किसानों में बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी काफी गुस्सा दिखाई दिया। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि अगर जिला प्रशासन ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो किसान गाड़ियों से भरकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में जाकर अपनी समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे।

 

 

LIVE TV