कम खर्च में इस शहरों में बनाएं अपनी न्यू ईयर पार्टी , कर लें तैयारी…

साल 2020 आने वाला हैं , वहीं अधिकतर लोग  न्यू ईयर कि पार्टी की पूरी तैयारी कर ली होंगी। बतादें कि कुछ लोग न्यू ईयर के दिन बाहर घुमने का प्लान बना रहे होंगे। वहीं कुछ लोगों को ऐसे जगह कि तलाश होंगी जहां वो अच्छे से न्यू ईयर पार्टी बना सके और ज्यादा खर्चा भी न हों।

 

 

 

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में – 

 

नागरिकता पर विरोध: प्रदर्शन में शामिल हुईं सैकड़ों महिलाएं, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

गोवा- 

वहीं सबसे पहले अपने लिस्ट में गोवा को शामिल कर सकती है। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा बेस्ट जगह है। वैसे तो यहां क्रिसमस के दिन से ही पार्टी का रूप देखने को मिलने लगता है।

यहां की पॉपुलर डीजे धुन आपके ट्रिप के ज़रूर चार चाँद लगाएगी। अगर अभी तक न्यू ईयर आपने कोए प्लान नहीं बनाया है तो जल्द ही अपने डेस्टिनेशन में शामिल करें।  इसके अलावा आपको यहां कालवा, डोना पॉला, मिरमार समेत कई समुद्र कुब पसंद आने वाली है।

पुडुचेरी: 

वहीं आपके लिए एक और बेस्ट ऑप्शन हैं पुडुचेरी ।  जी हां पुडुचेरी में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पुडुचेरी बेस्ट लोकेशन है।

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश: 

भारत में डलहौजी को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहां जाता हैं। यहां कि खूबसूरत पहाड़िया और प्रकृतिक नज़ारा आपको खूब भाएगी। सर्दियों में बर्फ के चादरों से ढकी पेड़-पौधें और वादियाँ भी आपको अपने तरफ आकर्षित करेंगी।

राजस्थान: 

दरअसल राजस्थान में ऐसे कई जगह और शहर है जो इस न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। देखा जाए तो इन शहरों में से एक शहर है “सिटी ऑफ लेख” यानि उदयपुर। जो बेहद ही खुबसूरत हाँ वहां आप अपनी न्यू इयर पार्टी अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं।

LIVE TV